लखनऊ : पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट
अमृत विचार, लखनऊ । पुराने लखनऊ के दुबग्गा, काकोरी, रहमानखेड़ा, बालाघाट, आजाद नगर, राधाग्राम, बसंतकुंज सहित कई उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई गुरुवार को बंद रहेगी। नतीजतन बालागंज, ठाकुरगंज, कैम्पवेल रोड, जल निगम रोड, सरफराजगंज, नैपियर रोड स्थित कई इलाकों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
इससे करीब पांच लाख की आबादी को सुबह 7 से 9 बजे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। हरदाेई रोड ट्रांस मिशन लाइन सुबह 7 से 9 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान इससे जुड़े उपकेंद्र की बिजली प्रभावित रहेगी। लेसा सिस गोमती के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने की सूचना सभी उपकेंद्रों पर दे दी गई है।
बताते चलें कि दो घंटे या उससे ज्यादा देर के लिए अगर शट डाउन लिया जाता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं को देने का नियम है। उपभोक्ताओं के नंबर पर मैसेज देना होता है। करीब 10 वर्ष पहले यह व्यवस्था शुरू की गई थी। लेकिन इसकी हरदोई रोड ट्रांसमिशन लाइन बंद रहने की सूचना उपभोक्ताओं को नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - हरदोई : बिलग्राम कोतवाली की हवालात में बंद युवक ने ब्लेड से काटा गला
