बरेली: बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। चीनी मिल में काम करते समय पैर फिसलने से एक मजदूर बॉयलर में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब इसका पता परिवार के लोगों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी नन्हे लाल नवाबगंज क्षेत्र के राजघाट स्थित ओसवाल चीनी मिल में काम करता था। आज सुबह वह चीनी मिल में काम करने गया था। इस दौरान बॉयलर के ऊपर चढ़कर वह सामान लेने गया जहां अचानक से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उपचार के लिए उसे बरेली के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर विश्व हिंदू परिषद में रोष, मांग करते हुए कहा- आरोपियों पर हो कठोर कार्रवाई
ृ
