पीलीभीत: पत्नी ने नौकरी करके पति को पढ़ाया...लेकिन वही बन गया जान का दुश्मन!, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला सुर्खियों में है। जहां पति ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर एसडीएम बनाया। वहीं अब ताजा मामला पीलीभीत से सामने आया है। जहां एक पत्नी ने पति की पढ़ाई में मदद की लेकिन वही पति उस पत्नी की जान का दुश्मन बन गया।

बता दें खुद नौकरी कर पति की पढ़ाई में आर्थिक मदद कर रही विवाहिता पर निकाह के आठ माह बाद ही आफत आ गई। रिश्तेदारी में ले जाने के बाद पति उसे वहीं पर छोड़कर बिना बताए घर चला गया। जब विवाहिता ससुराल पहुंची तो उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि बचने के लिए प्रधान के घर गई तो उसने वहां भी ससुरालिये आ धमके। फिर गले में रस्सी का फंदा डालकर घसीटते हुए बाहर लाए और दोबारा पीटा। इससे पहले देवर ने छेड़छाड़ की। एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 

मूल रुप से बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह आठ माह पूर्व पीलीभीत के एक युवक से हुआ था। निकाह के तीन दिन बाद वह पति के साथ ग्रेटर नोएडा चली गई। वहां पर एक दुकान पर उसे पति ने नौकरी पर लगा दिया। पति पहले ही एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। पीड़िता की नौकरी से ही पति के पढ़ाई का खर्च और पालन पोषण होने लगा। एक जून को पति नोएडा से उसे लेकर बहेड़ीके एक गांव रिश्तेदारी में आ गए। दो दिन बाद तीन जून को अचानक बिना बताए रिश्तेदारी में ही छोड़कर पति घर चला गया। सात जून को वह खुद अपनी ससुराल पहुंची। 

आरोप है कि उसे देखते ही पति समेत अन्य ससुराल वाले गाली गलौज कर झगड़ा करने गले। देवर ने बुरी नियत से पकड़ा और अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की। दूसरे देवर ने दुष्कर्म करने के लिए उकसाया। विरोध करने पर पीड़िता की जमकर पिटाई की। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण आ गए और किसी तरह बचाया।  इसके बाद वह प्रधान के घर पहुंची। कुछ ही देर में पीछे से आरोपी प्रधान के घर आ गए और गले में रस्सी का फंदा डालकर घसीटते हुए बाहर ले गए। प्रधान और ग्रामीण न बचाते तो ससुरालिये जान से मार देते। आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में पति समेत चार के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: अगले माह होनी है बेटी की शादी, खुशियों के बीच पसरा मातम

 

 

 

संबंधित समाचार