पीलीभीत: गोदाम का सौदा तय होने के बाद नहीं कराया बैनामा, हड़पे 22.84 लाख...अब फंसे 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। गोदाम का सौदा तय होने के बाद बिना बैनामा कराए धोखे से धनराशि ले ली गई। इसके बाद बैनामा कराने से भी इनकार कर दिया। कुछ दिन बाद जब सवाल जवाब किए तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। दो दिन में गोदाम खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने सीओ के आदेश पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव मधपुरी निवासी संतोष कुमार पांडेय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सदर कोतवाली के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी गिरीश चंद्र, प्रशांत शुक्ला, मीरा देवी उनके रिश्तेदार हैं। अच्छे संबंध होने के कारण रुपयों का लेनदेन चलता रहता है। इन लोगों ने जमीन खरीदी तो उसमें 24 लाख कम पड़ गए।

कुछ दिन बाद सभी लोग उनके पास आए और नगरा चौराहा स्थित अपना गोदाम बेचने की बात की। वार्ता के बाद 24 लाख में गोदाम का सौदा तय हो गया। आरोपियों ने कहा कि तय हुई धनराशि 24 लाख दे दो। लोन अदा करने के बाद गोदाम का बैनामा करा देंगे। उन लोगों की बात पर विश्वास कर खाते में 22 लाख 84 हजार 216 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

कुछ लोगों की मौजूदगी में गोदाम का कब्जा भी दे दिया गया। इसी दौरान गिरीश चंद्र शुक्ला की मौत हो गई। इसके बाद भी प्रशांत और मीरा देवी ने जल्द बैनामा कराने का आश्वासन दिया। मगर एक मई 2023 को प्रशांत व मीरा देवी कुछ लोगों के साथ गोदाम खाली कराने पहुंच गए। गाली गलौज करते हुए दो दिन में गोदाम खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी प्रशांत शुक्ला, मीरा देवी, सुरेश शुक्ला व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फार्म भरवाने के बहाने छात्रा ले भागा स्कूल संचालक का बेटा..जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार