बरेली: प्रेमिका के परिजनों पर युवक को घर बुलाकर जहर देने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। एक युवक के परिवार के लोगों ने प्रेमिका के परिजनों पर जहर देने का आरोप लगाया है। हालत बिगड़ने पर उसको परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सुखा बान खाना मोहल्ले का रहने वाले 28 वर्षीय विकास मौर्य की मां ज्ञानवती ने बताया कि तीन सालों से पड़ोस के रहने वाले युवक की बेटी से उसके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही फोन पर बात करते थे। विकास जो भी पैसा कमाता उसके ऊपर खर्च कर देता था। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवती ने किसी और लड़के से प्रेम करना शुरू कर दिया। जब विकास को इसका पता चला तो उसने उसे पैसे देना बंद कर दिए और युवती से अपने रुपए वापस मांगे।
जिसके बाद युवती ने अपने परिवार के साथ मिलकर विकास को जहर दे दिया। हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी विकास ने अपने परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां विकास का उपचार चल रहा है। परिजनों ने युवती के परिवार वालों व युवती की शिकायत थाना प्रेमनगर में की है।
नोएडा भेज दिया था विकास को काम करने
विकास के परिजनों को जब प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी लगी तो विकास को नोएडा प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए भेज दिया था। कल वह नोएडा से बरेली आया था उसके बारे में परिवार के लोगों को जानकारी नहीं थी। जिसके बाद विकास की मां का आरोप है कि युवती व उसके पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जहरीला पदार्थ दिया है और उसकी जान लेने की कोशिश की गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: ग्राम प्रधान के अधिकार सीज, पंचायत सचिव से मांगा जवाब...जानिए मामला
