बरेली: बेटी की शादी के लिए की गोकशी, पिता समेत पांचों तस्कारों को पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी पुलिस ने बीते दिनों हुई गोकशी की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग करने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है। वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि एक तस्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसलिए गाय को काट डाला, वह उसके मांस को अपनी बेटी की शादी में बारात को खिला सके। इसके लिए उसने बारात मालिक से अनुमति लेने के बाद बारातियों को गोमांस परोसा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
 
बता दें, बिथरी पुलिस जिस समय फरीदापुर इनायत खां मंदिर के पास गस्त कर रही थी, तथी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि उमरिया सैदपुर की तरफ उड़ला जागीर की ओर कुछ लोग जंगल में गोवंशीय पशुओं की रेकी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उमरिया के पास निर्माणााशीन बिल्डिंग के पास से पांचों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। 

तलाशी में उनके पास से तीन चाकू और रस्सी बरामद की। बिथरी के सैदपुर खजुरिया का बाबू, मकसूद, फैसल, कैंट के नकटिया का आसिफ, कैंट के ठिरिया का शकील को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह भी बताया कि 8 जुलाई को सुबह फरीदपुर इनायत खां के जंगल में एक गाय को काटने की बात बताई। उसके अवशेष गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गए थे।

पकड़े गए गो तस्कर मकसूद ने बताया कि इसी दिन उनकी बेटी की शादी मन्नत बारात घर में थी। उसने कटान किए गए गाय के मीट को भैंस के मीट में मिलाकर बनवाया था। उसने बारात घर मालिक फिरासत से प्रतिबंधित पशु का मीट बनाने की अनुमति ली थी। इसके बदले अधिक रुपये भी दिए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आज जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व प्रधान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, देवरनियां इंस्पेक्टर पर लगाए थे गंभीर आरोप

संबंधित समाचार