Haldwani News: MBPG कॉलेज व राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश जारी, शनिवार को हुए इतने प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश जारी हैं। एमबी कॉलेज में शनिवार को 139 प्रवेश हुए। प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में 67, बीकॉम में 22, बीएससी पीसीएम में 24 और बीएससी जेडबीसी में 26 ने प्रवेश लिया। 

इधर, महिला महाविद्यालय में 112 प्रवेश हुए। प्राचार्य शशि पुरोहित ने बताया कि बीए में 37, बीएससी पीसीएम में 18, बीएससी जेडबीसी में 20, बीकॉम में 17 और बीकॉम ऑनर्स में 20 छात्राओं ने प्रवेश लिया। 

यह भी पढ़ें- Breaking Haldwani: कार के अंदर मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार