बीयर की बिक्री में अयोध्या बना प्रदेश में अव्वल, जून में दर्ज हुआ बड़ा इजाफा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अध्यात्म और धर्म का केंद्र रही रामनगरी को सरकार वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में जुटी है। पर्यटकों की सुख-सुविधा के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं पर काम कराया जा रहा है। इन सब के बीच आस्था से पर्यटन नगरी बन रही अयोध्या नित नए रिकार्ड कायम कर रही है। अब अयोध्या ने प्रदेश में बीयर की बिक्री में तगड़ा उछाल कायम कर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। जून माह की बिक्री की समीक्षा में जिले में बीयर की बिक्री में रिकार्ड 33.4 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है।  

गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा पांच कोस की परिधि में सरकार की ओर से देशी, विदेशी मदिरा और बीयर की बिक्री के लिए दुकान संचालन का कोई लाइसेंस नहीं दिया जाता है। हालांकि पंच कोसी परिक्रमा मार्ग के बाहर से लेकर जिला मुख्यालय और तमाम कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की ओर से कुल 220 दुकानों के संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है। जिले में आबकारी महकमें की ओर से कुल 80 दुकानें विदेशी मदिरा की, 63 बीयर की और 77 देशी शराब की संचालित की जा रही है। 

मुख्यालय स्तर पर होने वाली मासिक बिक्री और राजस्व आय की समीक्षा में पता चला कि जून माह में जनपद में आबकारी महकमें ने बीयर की रिकार्ड बिक्री की है। गत वर्ष इसी माह के सापेक्ष बीयर की 33.4 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है और इस उपलब्धि के साथ जून माह में जनपद प्रदेश में अव्वल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक गत वित्तीय वर्ष में जून माह में जिले में बीयर की 7 लाख 68 हजार 555 केन की बिक्री हुई थी जबकि इस वित्तीय वर्ष में 10 लाख 25 हजार 367 केन बिक्री रिकार्ड की गई। जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी का कहना है कि जून माह में जनपद में बिक्री में 33.4 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है और जनपद प्रदेश में अव्वल आया है।  

टॉप टेन में ज्यादातर जिले पूर्वांचल के 
खास बात यह है कि अपेक्षाकृत अल्कोहल की कम मात्रा होने के चलते बीयर को टीन एजर की पहली पसंद माना जाता है और महानगरों में युवाओं के बीच इसकी खपत भी अच्छी खासी होती है, लेकिन बिक्री के आकंड़ों पर नजर डालें तो बीयर की खपत के मामले में महानगरों को अपेक्षाकृत छोटे जिलों से बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है। बीयर बिक्री के ताजा आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पूर्वांचल के कई जिलों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। कुछ जानकर इसको पूर्वांचल में इस बार पड़ी भीषण गर्मी और उमस से जोड़कर देख रहे हैं। एक बात और गौर करने के काबिल है कि प्रदेश की टॉप टेन की सूची में अयोध्या को छोड़कर वाराणसी और गोरखपुर बाहर है। वहीं ज्यादातर पश्चिम के जिलों में बीयर की खपत में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : रामपथ पर पदयात्रा कर सपा नेताओं ने देखा हाल, बोले - बुरी है स्थिति

संबंधित समाचार