कई सालों से बदं ITO बैराज के गेट खोलने की कोशिश, पानी के 35 फीट नीचे पहुंचे गोताखोर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

राजधानी में यमुना जलस्तर कम हो रहा है, इस बात की पुष्टि अधिकारी कर चुके हैं। वहीं इस जिस आईटीओ बैराज को लेकर कई दिनों से  बयानबाजी चल रही थी। उस बैराज के बाकी के आज  खुलने की  संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बाकी के 4 फाटकों को खोलने के लिए एक टीम वाटर लेवल से 35 फीट नीचे जाम हुए गेट्स को साफ करने के लिए लगातार काम कर रही है। फाटकों को खोलने के लिए आर्मी, नेवी, विशेषज्ञ और गोताखोरों की टीम लगातार कार्य कर रही है।

आईटीओ बैराज का एक गेट तो पहले ही खोला जा चुका है इसके लिए  गोताखोर टीम की टीम ने हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचकर खोला था। इस बैराज में कुल 32 गेट हैं, जिसमें से 27 खुले हैं और पांच बंद हैं। इन पांच बंद गेटों में से एक को खोल दिया गया था।

लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इन गेट्स  में सिल्ट जमने के साथ-साथ गेट्स में जंक लगता गया।  दरअसल, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर चले गया था। इसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हो गए और कई इलाके जलमग्न हो गए। ऐसे में सालों से बंद पड़े बैराज के ये गेट खोलने जरूरी हो गया। 

ये भी पढ़ें - Maharashtra Politics: सुप्रिया सुले का आया कॉल...शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार समेत उनके गुट के मंत्री

संबंधित समाचार