बरेली: बस न रोकने पर रोडवेज के चालक और परिचालकों में मारपीट
बरेली, अमृत विचार। इशारा करने के बाद भी बस न रोकने पर बरेली-रुहेलखंड डिपो के तीन संविदा चालक और परिचालक ने टेंपो से पीछा करके सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचकर बड़ौत डिपो के चालक के साथ मारपीट की। साथी को पीटता देख दोनों डिपो के चालक और परिचालक भी झगड़े में कूद पड़े, इससे माहौल और गरमा गया। सूचना पर सेटेलाइट चौकी पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले आई। जहां समझौता होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
बड़ौत डिपो की एक रोडवेज बस रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेटेलाइट बस अड्डे पर आ रही थी। रास्ते में बरेली और रुहेलखंड डिपो के दो संविदा चालक और एक परिचालक ने हाथ देकर बस रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी।
इस पर तीनों बौखला और ऑटो से बस का पीछा करते हुए सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचे और बड़ौत डिपो के चालक को पीटना शुरू कर दिया। यह देख बड़ौत डिपो की दूसरे बस के चालक और परिचालक भी झगड़े में कूद पड़े। उन्होंने तीनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी बरेली और रुहेलखंड डिपो के चालक और परिचालकों को हुई तो वे भी झगड़े में शामिल हो गए। इससे बस अड्डे पर अफरातफरी मच गई।
सूचना पर सेटेलाइट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों पकड़कर चौकी में बैठा दिया। मारपीट में बरेली के दोनों संविदा चालक और एक परिचालक के सिर और मुंह में चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कराने के लिए बारादरी थाने भेज दिया।
मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। रुहेलखंड डिपो के एआरएम योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर कोई शिकायत आती है तो मारपीट करने वाले चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्कूलों में आरटीई के तहत सुरक्षित सीटों का ब्योरा चस्पा कराया जाए
