प्रयागराज : टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से चाचा की मौत, भतीजा बेहोश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सोरांव थाना क्षेत्र के कुरगांव में जहरीली गैस से एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसको बचाने के लिए सेफ्टी टैंक में उतरा उसका भतीजा बेहोश हो गया। अवध नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरा था। पुलिस ने सूरज को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सोरांव थाना क्षेत्र के कुरगांव निवासी अवध कुमार (35) पुत्र स्व. बृजलाल दो भाइयों में छोटा था। वह शनिवार की देर शाम नवनिर्मित टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरा था। साफ-सफाई करते समय वह अंदर ही बेहोश हो गया। जब काफी देर तक अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो उसका 24 वर्षीय भतीजा भी नीचे उतर गया और वह भी बेहोश हो गया। जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये और किसी तरह से दोनों को बाहर निकाल।  दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गये जहां अवध कुमार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अवध कुमार के एक बेटा, एक बेटी और पत्नी अर्चना देवी है। सोरांव थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टैंक में जहरीली गैस थी जिसकी चपेट में आने से अवध की मौत हो गयी है। सूरज बेहोश था लेकिन अब वह ठीक बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : टीईटी के फर्जी प्रमाणपत्र पर दो जनपदों में शिक्षक बन गया जालसाज, पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार