PHOTOS : 'मुरादाबाद के मूंढापांडे हवाई अड्डे से उड़ान सेवा जल्द शुरू करने के करें प्रबंध'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कान्हा गोशाला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने, लोगों को गोशालाओं को दान देने को प्रोत्साहित करने का आह्वान

सर्किट हाउस में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनीराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार िसंह और पीछे खड़े विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी।

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रविवार को मुरादाबाद में परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन करने के लिए निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे का निरीक्षण कर एअरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों से रूट और वहां पर आने जाने वाले विमानों की जानकारी लेकर विमान सेवा जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने पटका पहनाकर तो जिलाधिकारी ने बुके देकर मुख्य सचिव का स्वागत किया।

16mbdr126

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का पटका पहनाकर स्वागत करते मंडलायुक्त।

मुख्य सचिव ने रविवार को दोपहर बाद यहां पहुंचकर मूंढापांडे विकास खंड के ग्राम भदासना में 7 एकड़ में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण नाव पर बैठकर अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने अमृत सरोवर के किनारे रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर गांव में अमृत सरोवर विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में 20,000 और मुरादाबाद जिले में 175 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। यहां अमृत वन भी तैयार हो रहा है। मुख्य सचिव ने 22जुलाई को प्रदेश में 30 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य को मिलकर पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। मा0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन श्री दुर्गा

उन्होंने नेशनल हाईवे स्थित दलपतपुर में टॉप फ्यूल प्वाइंट पर पहुंचकर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के लिए की गई व्यवस्था शौचालय में सेनेटरी पैड आदि की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए शौचालय पर रैंप के किनारे रेलिंग भी लगाने के लिए कहा।

16mbdr127

मूंढापांडे स्थित अमृत सरोवर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते मुख्य सचिव। 

स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा भोजनालय दलपतपुर का मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया। इस टूरिस्ट ढाबा पर केक काटा। उन्हें बताया गया कि ढाबे की महिलाएं हर दिन 8-10,000 का व्यापार कर रही हैं। जो आगे चलकर प्रतिदिन 20,000 रुपये हो जाएगा। उन्होंने महिला सदस्यों से कहा कि ढाबे पर बेहतर खाना एवं चाय बनाएं जिससे लोग यहां आकर खाएं। उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित महानगर के भव्य प्रवेश द्वार को देखकर सराहा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं के बारे में बताया।

16mbdr112

सर्किट हाउस में स्टॉल पर पीतल के बर्तन पर नक्कासी देखते मुख्य सचिव। 

मुख्य सचिव ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर भी पहुंचे। उन्होंने नगर आयुक्त संजय चौहान को निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी की बसों को सही रूट प्रदान करें। पशु शवदाह गृह, मैनाठेर स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के लिए कहा। उन्होंने गोसेवा कर गायों को गुड़ और दाल खिलाई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से बीमार गोवंश के बारे में पूछा। बताया कि 3 गाय बीमार हैं। उन्होंने गोशाला में बेहतर व्यवस्था कराने और लोगों को गोशालाओं को दान देने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

16mbdr121

सर्किट हाउस में अपने हाथ से की गई नक्काशी वाला लोटा मुख्य सचिव को देते पदमश्री शिल्पकार दिलशाद हुसैन।

इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मंडलायुक्त, डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव आदि के साथ विकास योजनाओं और परियोजनाओं के प्रगति जानी। पात्रों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से दिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास सतीश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मणि अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

'नवाचार करना अमृतकाल, यही नये उत्तर प्रदेश की पहचान'
मुरादाबाद। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सर्किट हाउस में बैठक में कहा कि नवाचार करना अमृतकाल है यहीं नये उत्तर प्रदेश की पहचान है। उन्होंने कहा कि महानगरों में रात में 10 बजे भी महिलाएं सुरक्षित रहें इसके लिए तकनीक आधारित तंत्र विकसित करें। नई तकनीकों के प्रयोग से शहरों को सेफ सिटी बना सकते हैं। मुख्य सचिव ने मुरादाबाद डिविजन गजेटियर के मुख्य पृष्ठ का अनावरण किया। चाइल्ड केयर फंड की प्रगति पूछी। बताया गया कि मुख्यालय पर 1035 मरीजों को इलाज मिल चुका है। ग्राम पंचायतों में 1693 पुस्तकालयों की स्थापना, मंडल की 38 ग्राम पंचायतों में नक्षत्रशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं। नंद अभ्यरण के अन्तर्गत मंडल के जिलों में 57.387 हेक्टेयर पर कार्य करने की जानकारी अधिकारियों ने दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा मिला है। संभल के सींग उत्पाद, अमरोहा की ढोलक, नगीना बिजनौर की काष्ठ कला को मुरादाबाद धातुशिल्प में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों को कोडिंग रोबोटिक्स, एवन और विज्ञान सीखने की पद्धति पर आधारित 100 प्रयोगशालाएं विकास खण्डों में स्थापित हैं। विकास खंड बिलारी और कुंदरकी में 41 किलोमीटर विलुप्त नदी का जीर्णोद्धार होने की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों के दिसंबर तक पूरा होने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: धर्म परिवर्तन का ड्रामा कर दूसरी लड़की से करना चाहता था विवाह, जांच में भी सामने आई आमिर की चालबाजी 

संबंधित समाचार