मुरादाबाद: धर्म परिवर्तन का ड्रामा कर दूसरी लड़की से करना चाहता था विवाह, जांच में भी सामने आई आमिर की चालबाजी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चौदह दिन चला धर्म परिवर्तन कर आमिर से अमित माहेश्वरी बनने का ड्रामा

मुरादाबाद,, अमृत विचार: दूसरे समुदाय की नाेएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला मित्र से विवाह करने के लिए ही धर्म परिवर्तन कर आमिर अली ने अमित माहेश्वरी बनने का ड्रामा किया। यह बात पुलिस की जांच में साफ हो गई है। युवक पहले से ही शादीशुदा है, इसके बच्चे भी हैं। यह सब पुलिस की जांच में स्पष्ट हो गया है। इस तरह जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देने से जेल जाने तक कुल 14 दिनों तक मुगलपुरा थाना क्षेत्र के आमिर अली का धर्म परिवर्तन वाला मामला सुर्खियों में रहा है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुगलपुरा में प्रिंस पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले आमिर अली ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसे हिंदू धर्म में आस्था है और बिना किसी दबाव के खुद की इच्छा से वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें प्रकरण में जांच कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश भी दिए थे।

जिसके आधार पर मामले की जांच उन्होंने कराई है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि आमिर अली पहले से ही शादीशुदा है, उसके पत्नी और एक बेटी भी है। वह अन्य लड़की के संपर्क में है, जिससे वह शादी करना चाहता है। इसी वजह से वह अनुचित तरीके से मुस्लिम से हिंदू धर्म को अपनाना चाहता है। हिंदू बनकर अपना नाम आमिर अली से अमित माहेश्वरी रखना चाहता है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने यह भी बताया कि आमिर अली की पत्नी ने भी इसके विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं धोखाधड़ी के आरोप में मुगलपुरा थाने में ही प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। जिस पर पुलिस ने आमिर अली को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और फिर उसे जेल भेज दिया था। हिंदू धर्म अपनाने का ड्रामा आमिर अली का तीन जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने के बाद से शुरू हुआ था।

यह मामला 11 जुलाई से सुर्खियों में तब आया जब आमिर अली की तरफ से जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया प्रार्थना पत्र इंटरनेट पर वायरल होता पाया गया। अगले दिन 12 जुलाई को उसकी पत्नी महक उर्फ गुलफ्शा ने मुगलपुरा थाने पहुंचकर पति की पोल खोल दी। उसने पति आमिर अली संग समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 और मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, जालसाजी व अन्य आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसमें आमिर के माता-पिता, दोनों बहनें और बहनोई भी नामजद हो गए हैं। फिर 14 जुलाई को मुगलपुरा थाने के दरोगा राजेंद्र कौर ने महानगर में रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा और जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: रोडवेज बस ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर

संबंधित समाचार