Merry Christmas : इस दिन रिलीज होगी कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस', दर्शकों का करेगी मनोरंजन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्म हिंदी और तमिल दो अलग-अलग भाषाओं में दर्शकों के सामने होगी, जिसमें ढेर सारे सहायक अभिनेता दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। 

https://www.instagram.com/p/Cuydl6cIT18/

निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ''जब खूबसूरत कैटरीना कैफ और अभिनय की खान विजय सेतुपति मिलेंगे तो प्यार के साथ-साथ थोड़ा बहुत खून भी बहेगा।'' उन्होंने कहा,  मैरी क्रिसमस' 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।'' 'मैरी क्रिसमस' के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद सह कलाकार के रूप में दिखाई देंगे, वहीं तमिल संस्करण में राधिका सरतकुमार, शन्मुघा राजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स अपना जलवा दिखाएंगे।

 निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में बाल कलाकार परी भी दिखाई देंगी, जिनकी यह पहली फिल्म है। रमेश तौरानी व जया तौरानी और संजय राउतराय व केवल गर्ग द्वारा निर्मित 'मैरी क्रिसमस' में अश्विनी कलसेकर और राधिका आप्टे भी दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें : मैं हमेशा ऐसी फिल्में करती हूं, जिन्हें पूरे परिवार के साथ देख सकूं : सोनाक्षी सिन्हा 

संबंधित समाचार