54 की उम्र में दिखते हैं 35 साल के रवि किशन, जानिए लाइफ स्टाइल से जुड़ी बातें...
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर रवि किशन को कौन नहीं जानता होगा। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई है। बढ़ती उम्र के साथ लोगों को देखकर पहचाना जा सकता है कि सामने वाले की उम्र क्या होगी, लेकिन रवि किशन को देखकर आप नहीं पहचान सकते हैं कि उनकी उम्र कितनी होगी।
भोजपुरी एक्टर रवि किशन की उम्र 53 साल पार कर चुके हैं। रवि किशन आज 54 साल के हो चुके हैं। लेकिन उनकी फिटनेस देखकर आप समझेंगे कि 35 साल के ही होंगे। बढ़ती उम्र के साथ कम कैसे दिखा जाए, वह आप रवि किशन को देखकर समझ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर रवि किशन अपने दैनिक जीवन की एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं। रवि किशन की लाइफ स्टाइल कैसी है आज उसके बारे में बात करेंगे।
वैसे तो रवि किशन अपने हेल्थ के बारे में खुलकर बात नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिय पर पोस्ट को शेयर करते रहते हैं, उनके बारे में थोड़ा बहुत समझा जा सकता है। एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा था कि वह अपनी लाइफ स्टाइल को नियम से फॉलो करते हैं और अपने रूटीन को कभी नहीं तोड़ते।
डाइट की बात करें तो रवि किशन वेजिटेरियन हैं, वह हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर हेल्दी फूड ही खाते हैं। साथ ही नियम से पूजा पाठ भी करते हैं। रवि किशन महादेव के भक्त हैं। इंस्टा पर संतुलित डाइट, नियमित हेल्दी रूटीन और वर्कआउट से अपने आप को फिट बनाया है।
यह भी पढ़ें- Merry Christmas : इस दिन रिलीज होगी कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस', दर्शकों का करेगी मनोरंजन
