रुद्रपुर: घर से 12 तोला सोने के आभूषण गायब, रिपोर्ट दर्ज
बुजुर्ग दंपति ने सिडकुल चौकी पुलिस को सौंपी तहरीर
घर में अकेले रहता है बुजुर्ग दंपति, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी ओमेक्स रिवेरा स्थित एक घर की अलमारी से लाखों रुपये कीमत के आभूषण गायब होने का मामला सामने आया है, जबकि घर में बुजुर्ग दंपति अकेला रहता है। दंपति ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय अनिल कुमार दुबे ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मकान में अकेले रहते हैं। घर का काम नौकरों द्वारा किया जाता है। बताया कि 20 जून को उनके द्वारा अपनी पत्नी और बेटी के 12 तोले आभूषण लोहे की अलमारी में सुरक्षित रखे थे।
जब आठ जुलाई की सुबह अलमारी का लॉकर खोलकर आभूषण चेक किए तो वह हैरान हो गए। लॉकर में रखे लाखों की कीमत के आभूषण गायब थे। जिसमें मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां, कान की बालियां सहित 120 ग्राम जेवरात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का मौका मुआयना किया तो किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गयी।
पुलिस ने बुजुर्ग अनिल कुमार दुबे की तहरीर पर तफ्तीश शुरू करते हुए घर में काम करने वालों लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। उधर चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आठ जुलाई को तहरीर आने के बाद से ही पुलिस ने कई बार पूछताछ की। मगर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
