Chitrakoot News : उमस से महिला ने तोड़ा दम, डूबकर युवक की हुई मौत, श्रद्धालुओं से भरा ई-रिक्शा पलटा, कई चुटहिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में उमस से महिला की मौत हो गई।

चित्रकूट में उमस से महिला की मौत हो गई। वहीं, डूबने से युवक की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरा ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में कई लोग चुटहिल हो गए।

चित्रकूट, अमृत विचार। सोमवती अमावस्या में परिक्रमा लगाने आई एक महिला उमस से बेहोश हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मंदाकिनी नदी में स्नान करते समय एक युवक की डूबकर मौत हो गई। अनियंत्रित टेंपो पलटने से कई श्रद्धालु चुटहिल हो गए। 

कामदगिरि परिक्रमा पर भरत मिलाप मंदिर के पास सोमवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत रेवन गांव की 58 वर्षीय महिला उमस की वजह से बेहोश हो गई। पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामघाट में मंदाकिनी में स्नान करते समय एक युवक गहराई में चला गया और जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौत हो गई।

युवक की शिनाख्त प्रद्युम्न कुशवाहा (19) पुत्र रामचंद्र कुशवाहा निवासी अवंती नगर बांदा के रूप में हुई। उधर, गुप्त गोदावरी की ओर जा रहा श्रद्धालुओं से ठसाठस भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर एक नाले में गिरा। इससे सभी को थोड़ी बहुत चोटें आईं। राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

चित्रकूट (मप्र) एसडीओपी आशीष जैन मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय को निर्देश दिए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जानकीकुंड चिकित्सालय भेजा।

लगा रहा लंबा जाम

ई-रिक्शा और टेंपो-टैक्सी चालकों की निरंकुशता की वजह से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हुई। इससे कई बार जाम भी लगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेड़ी पुलिया के पास से शिवरामपुर तक कई किमी तक वाहनों की कतार लगी रही तो चित्रकूट की ओर भी रानीपुर भट्ट से आगे बिंदीराम होटल तक देर तक आवागमन बाधित रहा।

संबंधित समाचार