रामपुर: तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालिका की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

टांडा/रामपुर, अमृत विचार। 11 वर्षीय बालिका पैर फिसलने से तालाब में जा गिरी। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

टांडा थाना क्षेत्र के गांव खजुआ खेड़ा निवासी गोकल की 11 वर्षीय बेटी पायल दोपहर के समय खेत पर खाना लेकर जा रही थी। अचानक तालाब के पास उसका पैर फिसल गया। जिसके बाद वह तालाब में गिर गई। गांव के ही एक बालक ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। उसके बाद किसी तरह से शव को बाहर निकाला। 

जानकारी मिलने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचोरी, कस्बा इंचार्ज भीम सेन, नायब तहसीलदार अमित कुमार पहुंचे। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बच्चों के डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मिलक थाना क्षेत्र में चार बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसके अलावा सैफनी थाना क्षेत्र में भी एक युवक रझेड़ा नदी में डूब गया था। जहां उसका अगले दिन शव मिला था।

ये भी पढे़ं- रामपुर: पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में कोर्ट पहुंचे आजम खां

 

संबंधित समाचार