बरेली: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से नही हुआ समाधान...अब मंडलायुक्त से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच समिति तो बैठा दी, लेकिन उसके सुस्त रवैये से अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला तो ग्रामीणों ने शपथ पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत मंडलायुक्त से की है।


बता दें, मझगवा ग्राम पंचायत गुरुगावा मुस्तकिल में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र प्रेषित कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी द्वारा जांच समिति गठित की गई, लेकिन लापरवाही के चलते ग्राम प्रधान की जांच नहीं की गई। जिसको लेकर लोगों ने काफी बार जिलाधिकारी को अवगत कराया।
ग्रामीणों में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने आज मंडलायुक्त बरेली को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान तरुन सिंह, मान सिंह राना, अमर सिंह, रूम लाल, जगत पाल और प्रेम बाबू आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर करता रहा दुष्कर्म, शादी करने की बात पर फेरा मुंह
