बरेली: विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर करता रहा दुष्कर्म, शादी करने की बात पर फेरा मुंह
बरेली, अमृत विचार। विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ शादी करने के सपने दिखाकर उसका तलाक करा दिया और फिर नौ महीने तक उसके सात दुष्कर्म करता रहा। उसके बाद उसने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में पीड़िता ने युवक के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जब उसने युवक पर दबाव बनाया तो उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी वह खुलेआम घुम रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थिति में व्यापारी ने खाया सल्फास, उपचार के दौरान मौत
