बहराइच : जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, नकदी और मोबाइल चोरी
अमृत विचार, बहराइच । पयागपुर क्षेत्र निवासी एक युवक बांदा से बहराइच के लिए रोडवेज बस से रवाना हुआ। रास्ते में अज्ञात लोगों ने युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल, नकदी और अन्य समान लूट लिया। बेहोशी की हालत में युवक को जिला अस्पताल में रोडवेज कर्मियों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया, उसका इलाज चल रहा है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के मधनगरा गांव निवासी महेंद्र प्रताप तिवारी पुत्र गिरधारी लाल बांदा में एक होटल में काम करता है। महेंद्र प्रताप तिवारी के भतीजे की मौत हो गई थी, जिस पर वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोडवेज बस से घर के लिए रवाना हुआ। लखनऊ से बहराइच के बीच आते समय अज्ञात जहरखुरानो ने महेंद्र प्रताप तिवारी को जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद उसके पास रखी 13 हजार रूपये नकदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करके गिरोह के लोग फरार हो गए।
मंगलवार को जब रोडवेज बस अड्डे पर बस पहुंची तो यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। रोडवेज के कर्मचारियों की सूचना पर एंबुलेंस के द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद इलाज के दौरान युवक को होश आया, तब उसने बताया कि वह पयागपुर क्षेत्र का निवासी है। साथ ही उसके पिता पीआरडी जवान है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर देखभाल शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : पर्चा काउंटर पर तकरार, अधिवक्ता समेत तीन को जमकर पीटा
