बारिश का कहरः पिथौरागढ़ में बादल फटा, बीआरओ पुल ध्वस्त, लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही बंद
पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में चीन-सीमा पर बादल फटने की घटना सामने आई है। जिले के कालापानी के पास बादल फटा है। इसके चलते बीआरओ का पुल जमींदोज हो गया है। पुल टूटने से लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही बंद हो गई है।
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज और कल यानी कि गुरुवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना, दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 239 सड़कें बंद
