Uttarakhand Weather: अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना, दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 239 सड़कें बंद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट व 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह से ही बारिश की शुरूआत हो गई है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग अवरूद्ध हो सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। 

भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से प्रदेश में 239 सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह बंद हुए। वहीं, प्रशासन की ओर से सड़कों को सुचारू करने के लिए 216 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: राज्य में भरे जाएंगे प्राइमरी शिक्षकों के 8 हजार पद, जानें कैसे...