सर्वदलीय बैठक : BJD, YSRCP और BRS ने की विधायिका में महिला आरक्षण की वकालत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने मानसून सत्र से एक दिन पहले बुधवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विधायिका में महिला आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को संसद से मंजूरी दिलाने और ओडिशा को विशेष दर्जा दिये जाने की मांग की। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई को होगी। सत्र 11 अगस्त तक चलना प्रस्तावित है।

इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होनी हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद बीजद के राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग की जिसे कई दलों का समर्थन मिला जिनमें वाईएसआर कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति और वाम दल शामिल हैं।

पात्रा ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीबों के लिए लंबित सात लाख से अधिक मकान के निर्माण तथा संविधान की आठवीं अनुसूचि में ‘हो’, ‘मुंदारी’ और ‘भूमिज’ को शामिल किये जाने की मांग भी रखी। सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल आदि शामिल हुए। 

ये भी पढें -  मुंबईः भारी बारिश के बाद कल्याण-कसारा मार्ग पर रोकी गई भी ट्रेन सेवा 

संबंधित समाचार