लखनऊ: Seema Haider को लेकर ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा- UP में गैर कानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
लखनऊ, अमृत विचार। पबजी गेम खेलकर प्यार में पड़ने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी काफी चर्चा में बनी हुई है। इन चर्चाओं के बीच यूपी एटीएस सीमा हैदर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज है। वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर को मेंटेन करेंगे। किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि सीमा हैदर मामले पर बयान देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। ऐसे में हम हर स्थिति में उत्तर प्रदेश में अपराध और गैर कानूनी गतिविधियों को रोकेंगे।
दरअसल, भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के लिए सरहद पार कर बिना वीजा और पासपोर्ट के आई पाकिस्तानी सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया है। इसके अलावा एटीएस प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें -बहराइच में डेढ़ करोड़ मूल्य की 307 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
