मुरादाबाद : बांग्लादेशी जूलिया संग स्थानीय खुफिया इकाई के रडार पर अजय का परिवार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अजय और बांग्लादेशी जूलिया अख्तर उर्फ जूली के प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस के पास अभी कोई नया अपडेट नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकिस्तानी सीमा हैदर की चर्चा के बीच मुरादाबाद के अजय और बांग्लादेशी जूलिया अख्तर उर्फ जूली के किस्से यहां चर्चा में हैं। वैसे तो पुलिस के पास इस प्रकरण अभी कोई अपडेट नहीं है। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर कहते हैं कि अजय से उनकी बात हुई थी, वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अजय के बांग्लादेश के वर्तमान लोकेशन के बारे में पुलिस के पास अभी कोई नया अपडेट नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने बताया कि प्रकरण में जांच चल रही है। 

सच तो यह है कि पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी जितनी सुर्खियों में है, उसी तरह मुरादाबाद के अजय और बांग्लादेश की जूली का मामला की भी है। भोजपुर के बिजना गांव के अजय और उनकी मां सुनीता, पिता, भाई- बहन काफी समय से सिविल लाइन के गौतम नगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। अजय टैक्सी चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इसी बीच दो साल पहले उसकी फेसबुक के जरिए बांग्लादेश के गाजीपुर की जूली से दोस्ती हो गई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी फेसबुक के जरिए साझा किए और फिर दोनों युगल प्रेमियों की मोहब्बत का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ चला। स्थिति यहां तक आ गई कि बांग्लादेश की जूली स्वदेश छोड़कर 11 साल की बेटी को लेकर वह अजय के पास रहने के लिए उसके किराए के मकान में सिविल लाइन पहुंच आई थी। 

कड़ी सुरक्षा के बीच सरहद पार कर आई थी जूली 
सरहद पर सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि 24 घंटे निगाहबान सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंककर जूली आखिर भारत में कैसे दाखिल हो गई। भारत- बांग्लादेश की सरहद को पार कर जूली मुरादाबाद कब पहुंची? इसकी कानों कान न किसी सुरक्षा एजेंसियों को खबर लगी और न ही पुलिस को। उसने मुरादाबाद में किराए के मकान में आकर अजय के साथ समय बिताया, धर्म परिवर्तन भी किया और विवाह भी रचाया।

जूली के आने पर अजय के घर बजी थी शहनाई  
बांग्लादेश की जूली मुस्लिम समुदाय से है और उसने अजय के साथ विवाह रचाने से पहले हिंदू धर्म को अपनाया। विवाह के बाद भी वह बतौर पत्नी अजय के साथ रही। अजय के परिवारवालों के मुताबिक शादी के बाद जूली ने स्वदेश (बांग्लादेश) लौटने की इच्छा जाहिर की थी। यह सब तीन महीने से पहले हुआ, उस बीच में जूही अपने मायके अजय को हंसी- खुशी के साथ लेकर गई। परिवार के लोगों ने भी दूल्हा- दुल्हन को विदेश भेजने में तमाम रीति-रिवाजों को अभी पालन किया। लेकिन, फिर अजय की विदेशी ससुराल में बहुत समय तक खातिरदारी नहीं रही। अभी कुछ दिन पहले ही अजय ने अपने घर के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर अपनी ससुराल में हो रही प्रताड़ना के तौर पर कुछ फोटो भेजी थी। व्हाट्सएप पर बेटे की आई खून से लथपथ तस्वीर देखकर पूरे परिवार की पैरों तले जमीन खिसक गई। अजय की मां मदद की गुहार लगाने एसएसपी के सामने पेश हुई थी। जिस पर पुलिस अजय को बांग्लादेश से वापस भारत लाने और उसकी खोज खबर के लिए सक्रिय है।

उच्च स्तरीय एजेंसियां भी हुईं अलर्ट
सूत्रों की मानें तो अजय और जूली के मोबाइल नंबर पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखे हैं। लेकिन, इस मामले में अभी पुलिस को कोई नया अपडेट नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मामले को उच्च स्तर पर साझा किया है। बताया जा आ रहा है कि उच्चस्तरीय एजेंसी अभी जूली और अजय के प्रकरण में जानकारी जुटा रही हैं। लेकिन, एजेंसियों की सक्रियता के बारे में अभी दावा करना जल्दबाजी होगी।

अजय के परिवार पर पुलिस की नजर
अजय के परिवार में लगभग सभी सदस्यों से पुलिस और उसकी अन्य जांच एजेंसी (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट-एलआईयू) के प्रतिनिधियों ने विभिन्न तरह के सवालों के जवाब ले चुकी हैं। अजय की मां, बहन- भाई मोहल्ले में आसपास के रहने वालों से भी पुलिस ने तरह- तरह के सवालों पर जवाब लिए हैं। अजय के परिवार के सदस्य मीडिया से बातचीत में कतरा रहे हैं। जबकि पड़ोसी चर्चा में विवाह समारोह औ जूली के यहां रहने को लेकर विस्तार से बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हम हैं दबंग...सड़कों पर बिना हेलमेट भरेंगे फर्राटा!

संबंधित समाचार