रूस : बगावत के बाद पहली बार निजी सेना के प्रमुख Yevgeny Prigozhin का सामने आया वीडियो
मॉस्को। रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने सैनिकों को यह कहता दिख रहा है कि अफ्रीका में तैनाती से पहले उन्हें बेलारूस में अपने सैन्य प्रशिक्षण के लिए कुछ समय बिताना होगा। पिछले महीने प्रिगोझिन के नेतृत्व में रूस की निजी सेना ने संक्षिप्त बगावत कर दी थी। प्रिगोझिन की वैग्नर निजी सेना कंपनी से संबंधित मैसेजिंग ऐप चैनलों ने कहा कि उन्होंने बेलारूस में एक क्षेत्र शिविर में सैनिकों को संबोधित किया और एक वीडियो जारी किया। शाम के समय तैयार किए गए इस वीडियो में दृश्य धुंधले कर दिए गए हैं । इसमें उसकी छाया नजर आती है और उसकी गंभीर आवाज को स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है।
Russian Mercenary Chief Prigozhin Seen in Video for First time since Short-lived Mutiny#YevgenyPrigozhin #RussianMercenary #Belarus #MutinyVideo #WagnerPMC pic.twitter.com/SNmXlSgE27
— Nitish Verma (@nitsonnet) July 20, 2023
वीडियो में प्रिगोझिन कहता है, स्वागत है आप सभी का। आप सभी का स्वागत कर मुझे खुशी हो रही है। बेलारूस की धरती पर आपका स्वागत है।’’ प्रिगोझिन ने कहा, ‘‘हम सम्मान के साथ लड़े। हमले रूस के लिए काफी कुछ किया है। प्रिगोझिन की बगावत ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 23 साल के शासन के लिए बहुत ही गंभीर खतरा पैदा कर दिया था। यह बगावत हालांकि संक्षिप्त थी। नए वीडियो में भी प्रिगोझिन ने यूक्रेन में लड़ाई के फैसले की आलोचना की। वीडियो की प्रामाणिकता की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। उसने कहा, ‘‘आज जो भी कुछ सीमा पर हो रहा है वह शर्मिंदगी की बात है जिसमें हमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए। उसने कहा कि वैग्नर सेना भविष्य में यूक्रेन लौट सकती है।
#WednesdayMotivation#yevgenyprigozhin sighted! He says Wagner will "be here in 🇧🇾 for some time" before "gathering our strength and heading off for Africa." "We may return to when we will be certain that we won't be made to disgrace ourselves and our experience," he added. pic.twitter.com/ZZ3KsSVQkb
— Ercan Harmancı (@ercanharmanci) July 19, 2023
प्रिगोझिन ने वीडियो में कहा, हम विशेष सैन्य अभियान में तभी लौट सकते हैं जब हमें महसूस होगा कि जो हम करेंगे, वह हमारी शर्मिंदगी का कारण नहीं बनेगा।’’ उसने कहा, हमें अभी इंतजार करने की जरूरत है। प्रिगोझिन ने कहा, इसलिए यह फैसला किया गया है कि हम अभी कुछ समय बेलारूस में बिताएंगे। इस दौरान हम बेलारूस की सेना को दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर सेना बनाएंगे। हम प्रशिक्षित करेंगे, अपने स्तर को बढ़ाएंगे और फिर अफ्रीका की नयी यात्रा पर जाएंगे।
ये भी पढ़ें : कुरान जलाने पर जारी नाराजगी के बीच इराक में प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास पर किया हमला
