अयोध्या : अवध विवि ने एक साथ 28 महाविद्यालयों के साथ किया एमओयू
अमृत विचार, अयोध्या । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के लिए मंडल के 28 महाविद्यालयों साथ एमओयू किया गया है। अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मोनिका एस गर्ग और कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल एमओयू की साक्षी बनीं। यह सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोनिका एस गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय ने परिसर में स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित किया है। आज बड़ी संख्या में सम्बद्ध महाविद्यालयों ने एमओयू किया है। उच्च शिक्षण संस्थानों को हर विषयों में वर्तमान की मांग को देखते हुए कौशल विकास के अध्याय को जोड़ना होगा। इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों के पास भी वह स्किल विकसित हो। प्रदेश सरकार डिजिटल साक्षरता को प्रमुखता दे रही है, हमें आधुनिक तकनीकी के साथ चलना होगा।
कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा कि अयोध्या में रोजगार की अपार संभावनाएं है। छात्रों में कौशल को विकसित करने के लिए महाविद्यालयों के साथ बड़ी संख्या में एमओयू किया गया है। जिससे शिक्षा के साथ-साथ उन्हें आगे चलकर रोजगार भी प्राप्त हो सके। कुलपति ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर एमओयू हुआ है। हमें महाविद्यालयों से भी उत्साहवर्धक सहयोग मिल रहा है।
पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम
कार्यशाला के संयोजक एवं स्किल डेवलपमेंट हब प्रभारी प्रो. जसवंत सिंह ने बताया कि पहली बार विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों के छात्रों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में सार्थक कदम उठाया गया है। कार्यशाला का संचालन संयोजक प्रो. जसवंत सिंह द्वारा किया गया। कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पुर्णेन्दू शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. नीलम पाठक, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, साकेत प्राचार्य, अभय कुमार सिंह, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में प्राचार्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : युवती ने गंगा में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान
