लखनऊ: 'India' गठबंधन पर बीजेपी नेता पंकज सिंह का बयान, कहा- ऐसा विपक्ष पीएम मोदी के सामने टिक नहीं पाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने बैठक करके नया गठबंधन इंडिया बनाया है। बता दें कि मंगलवार को बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा। वहीं विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर लोगों अलग अलग बयान आ रहे हैं। इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने हमला बोला है।

पंकज सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाने में परहेज है। वह लोग कैसे इस देश का भला कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि करोड़ों की जनता जानती है कि उनकी विचारधारा कुछ नही है। उनकी सोच सिर्फ किसी न किसी तरह सत्ता में आने की है। ऐसा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने टिक नहीं पाएगा। पंकज सिंह ने आगे कहा कि एनडीए में मोदी जी है और वह सबसे बड़ी ताकत है। यही फर्क है बीजेपी और अन्य दलों में बीजेपी हर वर्ग को साथ ले चलने और उनके साथ बराबरी का साथ देने के लिए जानी जाती है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है। 

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का सम्मेलन, GST समेत अन्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार