पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलने लगीं दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के मंगला हाट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाजार में कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं, जहां कपड़ों का कारोबार होता है और आग में कई दुकानें जल गईं। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौके पर हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।’’ उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अब भी जारी है। आग से लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें- जयपुर में 4.4 तीव्रता का आया भूकंप, एक घंटे में 3 बार कांपी धरती

संबंधित समाचार