मिशन 2024 : कल लखनऊ आएंगे बीएल संतोष, Special 21 के साथ करेंगे बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन बीएल संतोष कल (शनिवार) लखनऊ आ रहे हैं। राजधानी में वो कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी में बनाई गई स्पेशल 21 की टीम के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार महामंत्री संगठन 22 और 23 जुलाई को पार्टी को लोकसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसमें वो गाँव और कस्बों के पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से उनके जिलों का फीडबैक भी लेंगे। 

बताते चलें कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की तकरीबन 66 सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी यूपी में क्लीन स्वीप का इरादा जाहिर कर चुकी है। ऐसे में एक नई रणनीति के तहत पार्टी ने प्रदेश को 21 क्लस्टर में विभाजित किया है, जिसमें 80 लोकसभा सीट समाहित हैं। हर लोकसभा सेक्टर में तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। इसमें पहले सदस्य के रूप में एक केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसी श्रेणी के नेता को शामिल किया गया है। दूसरे सदस्य के तौर पर पार्टी के मोर्चे के पदाधिकारी, गैर राज्य के सांसद या विधायक को शामिल किया गया है। जबकि तीसरे सदस्य के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष या स्थानीय स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी को शामिल किया गया है। 

इस क्लस्टर के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों का संपादन और उनका क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी सौंपेगी। महामंत्री संगठन क्लस्टर के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें पार्टी के निर्देशों से अवगत कराएँगे साथ ही संगठन के कार्यक्रमों का दायित्व भी सौंपेंगे।  

ये भी पढ़ें -UP Weather : तीन दिन बाद फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला, उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात

संबंधित समाचार