UP Weather : तीन दिन बाद फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला, उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। दक्षिण पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने से जुलाई माह के पहले हफ्ते में जमकर बारिश हुई थी। लेकिन बीते एक हफ्ते से प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। जबकि सोमवार से प्रदेश के कई इलाकों में हलकी से भारी बारिश होने की सम्भावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।    

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी। ज्यादातर आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी। अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर आज वाराणसी में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार