VIDEO: दोस्तों से लगी शर्त, मैं हूं स्पाइडर मैन… कहकर स्कूल में 16 फीट से कूदा छात्र, फिर हुआ ये सब
कानपुर में दोस्तों से शर्त लगाने के बाद स्कूल की पहली मंजिल से कूदा छात्र।
कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में दोस्तों से शर्त लगाने के बाद छात्र पहली मंजिल से नीचे कूद गया। जिससे छात्र घायल हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में फिल्म में कृष की तरह स्टंट करने के लिए कक्षा तीसरी का छात्र बुधवार दोपहर किदवई नगर स्थित स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया, जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन स्कूल प्रबंधन के लोग एंबुलेंस से घायल छात्र अस्पताल ले गए। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिससे उनके होश उड़ गए। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
कानपुर : स्कूल की पहली मंजिल से कूदा छात्र, घायल, किदवई नगर थानाक्षेत्र की घटना।@Uppolice @AmritVichar pic.twitter.com/M03AYsPRpT
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) July 21, 2023
बाबूपुरवा एनएलसी कालोनी निवासी दवा व्यापारी आनंद बाजपेई का 8 वर्षीय पुत्र विराट बाजपेई किदवई नगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में कक्षा तीन का छात्र है। बुधवार दोपहर वह पहली मंजिल लगी रेलिंग पर चढ़ा और करीब 16 फीट ऊंचाई नीचे कूद गया, जिससे उसके पैर और मुंह पर चोटें आई और ऊपर के दांत टूट गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्र की मां दीप्ति बाजपेई के अनुसार, बेटे ने उन्हें बताया कि वह कृष फिल्म को देखकर उसकी तरह स्टंट करना चाहता था। जैसे कृष उड़ता है, और ऊंचाई से कूदने के बाद वह नीचे सीधे खड़ा हो जाता है। उसकी तरह वह भी कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बोतल में पानी भरने की बात कहकर कक्षा से निकला था। उसके साथ तीन-चार और छात्र थे। जब उसने उनसे नीचे कूदने की बात कही तो दो छात्र लौट गए, लेकिन बाकी ने उसे ऐसा करने के लिए उत्साहित किया और वह रेलिंग पर चढक़र कूद गया।
इस संबंध में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य नंदिता माली ने बताया कि छात्र खुद ही नीचे कूदा है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। कुछ ही मिनट पर एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवा दिया गया था। अब बच्चा पहले से काफी ठीक है। वहीं, किदवई नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
