INDIA गठबंधन के नेताओं ने किया बड़ा फैसला, अगले हफ्ते करेंगे मणिपुर का दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेताओं ने अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर जााने की कह रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मणिपुर जाने को लेकर बात भी की है।. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया था कि वो राज्य का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा और दिल्ली सेवा अध्यादेश के मुद्दे पर राज्यसभा में भी हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

मणिपुर में करीब तीन माह से हिंसा का तांडव हो रहा है। जिसमें कल्पना से रहे विभत्स तस्वीरें आ रहीं हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, टीएमसी, आप, जेडीयू, शरद पवार की एनसीपी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके, लेफ्ट, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जेएमएम और आरजेडी सहित 26 दल हैं. मणिपुर में हिंसा जारी है। राज्य का बुधवार (19 जुलाई) को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कराके परेड कराई जा रही है। 

ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने कहा- राजनीतिक सभ्यता कायम रखने की जिम्मेदारी PM की, विपक्ष का किया अपमान

संबंधित समाचार