मुरादाबाद : विवादित मकान का सौदा कर मां-बेटों ने हड़प लिये छह लाख रुपये
मझोला थाना क्षेत्र का मामला, कोर्ट के आदेश पर महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। खुशहालपुर निवासी पीड़ित से महिला और उसके बेटों ने विवादित मकान का 23 लाख रुपये में सौदा करके 6 लाख रुपये हड़प लिये। सच्चाई पता चलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी धमकाने लगे। पुलिस ने भी पीड़ित की नहीं सुनी। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मां व उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी विकास गुप्ता ने लाइनपार पुतलीघर रोड निवासी ममता सैनी और उसके बेटों रविंद्र सैनी व रनवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। विकास को आरोप है कि आरोपियों ने उनसे 7 अक्टूबर 2022 को एक मकान का सौदा 23 लाख रुपये में किया था। डेढ़ लाख रुपये एडवांस के साथ ही अलग-अलग समय पर कुल छह लाख रुपये दे दिए।
विकास के अनुसार जब बैनामे का समय आया तो आरोपियों ने बताया कि मकान पर एक मुकदमा सिविल जज सीनियर डिवीजन में चल रहा है। जब तक उक्त मुकदमा समाप्त नहीं होता है हम बैनामा नहीं करेंगे। विकास का आरोप है कि तीनों ने धोखाधड़ी करके उससे छह लाख रुपये हड़प लिए हैं।
अब पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत 19 अप्रैल 2023 को एसएसपी से की थी लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट में अर्जी लगा दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिला कारागार में अपराध छोड़ने के लिए संगीत से प्रेम की भाषा सीख रहे बंदी
