बाजपुर: 37.880 किग्रा डोडा के साथ एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। केलाखेड़ा पुलिस ने 37.880 किग्रा डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

शुक्रवार को थाना केलाखेड़ा में मामले का खुलासा करते हुए सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नेशनल हाइवे-74 पर मटर फैक्ट्री सामने सफेद रंग की कार रांग साइड से आती दिखाई दी।

संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रुकवा लिया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम ग्राम पलिया लट्टू थाना दातागंज जिला बदायूं (उप्र) निवासी कृपाल पुत्र दिवारी लाल बताया जबकि फरार हुए अपने साथी का नाम विहारीपुर गांव थाना दातागंज जिला बदायूं (उप्र) निवासी अनोखे लाल बताया।

तलाशी लेने पर कार से 37 किलो 880 ग्राम डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह बोहरा, कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट, होमगार्ड सतीश राज, पीआरडी जागन सिंह आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल