प्रतापगढ़ : प्रधानाध्यापक का बच्चों को डांटना पड़ा भारी, अभिभावकों ने विद्यालय में घुसकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरेबसन पट्टी में ठनेपुर गोपापुर निवासी मिठाई लाल प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शुक्रवार प्रार्थना के दौरान कुछ बच्चों को आपस में विवाद करते देख डांटा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

इस बात को लेकर एक बच्चे ने घर पर जाकर यह बात अपने अभिभावक से बताई तो आरोप है कि वह एक अन्य अभिभावक के साथ सुबह करीब 11 बजे विद्यालय पहुंचा और जातिसूचक गालियां देते हुए मिठाईलाल की पिटाई शुरु कर दी। जब अन्य अध्यापकों ने पहुंचकर बीच बचाव किया तो उनकी जान बच सकी। साथ ही आरोपितों ने जाते-जाते यह धमकी दी कि अगर विद्यालय में आए तो अच्छा नहीं होगा। मेज पर रखी हुई छात्र उपस्थिति रजिस्टर भी फाड़ दी।

प्रधानाध्यापक की पिटाई की बात जब क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के अन्य शिक्षकों को पता चली तो उनमें आक्रोश फैल गया। लगभग बारह बजे एबीएसए गुलाब चंद्र व प्राथमिक शिक्षक संघ पट्टी के अध्यक्ष पन्नालाल यादव के नेतृत्व में अध्यापक राजेश पुष्पजीवी, अजय जायसवाल, सर्वेश मिश्र, अनिल वर्मा, दुर्गेश सरोज समेत करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षक नारेबाजी करते हुए पट्टी कोतवाली पहुंचे।

पीड़ित प्रधानाध्यापक ने नामजद तहरीर दी। पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच की जा रही है,आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एबीएसए गुलाब चंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है। बहुत ही शर्मनाक घटना है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बराबरी पर छूटा त्रिकोण और गोमती नगर का मुकाबला

संबंधित समाचार