DNA Test मजाक में किया तो पूरा खानदान ही निकल गया नाजायज! परिवार उबर नहीं पा रहा सदमे से ...

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हमलोग अपनी जिंदगी में काफी-कुछ ऐसा करते हैं, जो मजाक- मस्ती के लिए होता है, लेकिन कई बार यह काफी भारी पड़ जाता है। टेक्नोलॉजी और इंफॉर्मेशन के जमाने में लगभग सबकुछ ऑनलाइन मौजूद हैं। चाहे वह किसी देश-विदेश की घटनाएं, प्रॉपर्टी हो या फिर उसकी जेनेटिक्स से जुड़ी हुई चीज़ें।

अगर इंसान सर्च करने पर आ जाएं, तो वह सब कुछ ढूंढ सकता है। हालांकि कुछ राज़ छिपे ही रहें तो भलाई होती है वरना जीवन में बड़ा तूफान आ सकता है। विदेशों में आजकल डीएनए किट इतनी आसानी से मिल जाती है और हर चौथा आदमी अपने पूर्वजों और रिश्तेदारों की खोज करने में लगा है।

जिसके कारण परिवार भी टूट रहे हैं और पुराने से पुराने राज भी सामने आ जाते हैं। कहीं पति-पत्नी का तलाक हो जाता है तो कहीं कपल्स आपस में रिश्तेदार निकल जाते हैं। एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, जब उसने अपनी पत्नी के कहने पर अपने डीएनए टेस्ट कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आदमी ने सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर अपनी दुखभरी कहानी बयान की है।

उसने बताया कि कैसे एक डीएनए टेस्ट ने उसके पूरे खानदान की पोल खोलकर रख दी है। इस टेस्ट ने उसकी दादी के 60 साल पुराने ऐसे राज़ पर से पर्दा उठा दिया। जो शायद वह कभी नहीं बताना चाहतीं थी। असल में शख्स जिस इंसान को अपना दादा समझता था, उसके साथ उसका कोई बायोलॉजिकल रिश्ता ही नहीं था। ये बात जब शख्स के पिता को पता चली, तो वो भी सदमे में चले गए।

खानदान ही निकल गया नाजायज: उसने बताया कि वो इटैलियन परिवार में पला-बढ़ा है। वह दो महीने पहले अपनी पत्नी के कहने पर डीएनए टेस्ट किया और सैंपल लैब को भिजवा दिया। उसके दादा हमेशा कहते थे कि वो पूरी तरह इटैलियन हैं, जिससे वह अपने को इटैलियन जानता था। लेकिन टेस्ट ने बताया कि शख्स यहूदी है और दादा से उसका कोई जैविक रिश्ता ही नहीं है। जब उसके पिता को ये बात पता चली तो वे सदमे में आ गए।

उन्होंने बताया कि वह सुने थे कि उनकी मां का किसी यहूदी आदमी से अफेयर है, लेकिन इस बात को वह कभी माने नहीं। अब बाप-बेटे इस परेशानी में हैं कि वो इसके बारे में दादी से कैसे बात करें. हालांकि अभी रिपोर्ट दूसरे फैमिली मेंबर्स से शेयर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा: नगा संगठनों ने की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में तत्काल न्याय की मांग

संबंधित समाचार