बरेलीः ऑटो चालक की खून से लथपथ मिली लाश, लूट कर हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के अंगूरी गांव में ऑटो चालक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि ऑटो चालक के साथ लूट के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंगूरी गांव का रहने वाला अतुल कुमार उर्फ रिंकू पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह ऑटो चालक था। इंस्पेक्टर अतुल प्रधान ने बताया कि वह शराब का आदी था। हमेशा ही शराब के नशे में रहता था। जिसका खून से लथपथ शव गांव के पास मिला है। 

पुलिस का कहना है कि गर्मी में अधिक शराब के सेवन से चालक की ब्रेन हेमरेज होने से उसकी मौत हो सकती है। यही वजह है कि उसके मुंह से खून आ रहा है जबकि, वहीं दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि चालक को शराब के नशे में लूटने के बाद उसकी अज्ञात बदमाशों ने हत्या की है। 

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। मृतक की शादी नहीं हुई थी जबकि, उसका छोटा भाई शादी शुदा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पत्नी को पीटने पर भाजपा नेता को चौकी में बैठाया,आने लगी विधायक तक की सिफारिश, कराया समझौता

संबंधित समाचार