केरल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने आशीष देसाई, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

 

तिरुवनंतपुरम। न्यायाधीश आशीष जे देसाई ने शनिवार को केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है। वह न्यायाधीश एस वी भट्टी का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में उच्चतम न्यायालय के न्यायामूर्ति के पद पर पदोन्नत किया गया था। देसाई, इससे पूर्व गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे। 

जभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देसाई को पद की शपथ दिलाई। खान के अलावा, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कानून मंत्री पी राजीव, मुख्य सचिव वी वेणु और वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी समारोह के दौरान उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- असम में भ्रष्टाचार के मामले में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों की नकदी बरामद 

संबंधित समाचार