अयोध्या : पूर्व विधायक के ब्लॉक प्रमुख पुत्र समेत छह के खिलाफ हमले की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा पूर्व विधायक आनंद सेन यादव के ब्लॉक प्रमुख पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला सहित अन्य आपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष से भी एक दलित क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मारपीट एवं दलित उत्पीड़न एक्ट की एफआईआर दर्ज करा दी गई है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

गुरुवार को हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर लात-घूसे चल गए थे। मारपीट में घायल ग्राम पंचायत अछोरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंत सिंह ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि चुनावी रंजिश के चलते ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव अपने साथियों शिवलाल, साईं चरण, दूधनाथ, सत्यदेव व एक अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ उन्हें डंडे एवं लात घूसों से मारा पीटा था। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को अहरन सुवंश गांंव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र प्रमोद कुमार ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मीटिंग समाप्त होने के बाद उसे बसंत सिंह, विकास सिंह, सुनील कुमार, पंचनाथ एवंं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई और उन्हें जमकर मारा पीटा गया।

24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर

घटना के 24 घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन सहित आधा दर्जन लोगोंं के विरुद्ध जानलेवा हमला एवं मारपीट तथा दूसरे पक्ष के प्रमोद कुमार की तहरीर पर उपरोक्त पांच लोगोंं के खिलाफ मारपीट एवं दलित उत्पीड़न एक्ट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : थाना परिसर में ही दरोगा ने पीड़ित को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने सिखाया सबक

संबंधित समाचार