रामपुर: 24 तक रूट डायवर्ट, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद
भारी वाहनों को वाया शाहबाद होकर गुजारा जा रहा, रोडवेज बसों के रूट को नहीं किया गया डायवर्ट
रामपुर, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार सुबह से रूट डायवर्जन कर दिया गया। रूट डायवर्ट होते ही भारी वाहनों को वाया शाहबाद से होकर निकाला जा रहा है, जबकि रोडवेज बसों को और अन्य हल्के वाहनों को वन-वे से निकाला जा रहा है। ताकि हाईवे पर चलने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें उत्पन्न नहीं हो सकें।
चार जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो चुका है। हर सोमवार को भक्त कांवड़ लाकर चढ़ाते हैं। जिसके चलते हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थे ही जत्थे नजर आते हैं। भीड़ को देखते हुए शुक्रवार रात आठ बजे से ही रूट डायवर्जन कर दिया जाता है। लेकिन इस बार कांवड़ियों की भीड़ कम होने के चलते शनिवार सुबह से आठ रूट डायवर्ट किया गया। सावन के तीसरे सोमवार (24 जुलाई) तक रूट डायवर्जन रहेगा।
अधिकारियों के निर्देश के बाद से भारी वाहनों को वाया शाहबाद होकर निकाला जा रहा है। इसके अलावा रोडवेज बसों, कार और अन्य हल्के वाहनों को वन-वे के माध्यम से निकाला जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके। सुरक्षा के लिहाज से कोसी पुल के पास ट्रैफिक पुलिस सख्ती के साथ ड्यूटी बजा रही है। भारी वाहनों को शहर के अंदर तक प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत
