रामपुर : झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत
20 जुलाई को उपचार के दौरान मासूम की हुई मौत
शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी अख्तर रजा की पत्नी मुजहैरा ने झोलाछाप पर मासूम बच्चे की मौत का आरोप लगाया है।
मुजहैरा का कहना है कि वह अपने एक माह के बेटे असद की तबीयत खराब होने पर उसे शाहबाद के एक झोलाछाप के यहां ले गई। वहां उसके बेटे को भर्ती कर लिया। इस दौरान झोलछाप ने दवा के साथ इंजेक्शन लगाया था, जिससे मासूम के खून निकलना शुरू हो गया। उसके बैंडेज लगाकर बंद कर दिया।
आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे मुरादाबाद ले गए। 20 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत पर एसआई आदेश कुमार सिंह ने मामले की जांच की। एसआई ने मेडिकल विभाग से संबंधित होने के कारण इस मामले की जांच चिकित्सा अधिकारियों से कराने की रिपोर्ट एसपी को प्रेषित की है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: स्कूल की प्रधानाचार्य से पांच लाख की रंगदारी मांगने में किसान नेता समेत चार पर रिपोर्ट
