रामपुर: स्कूल की प्रधानाचार्य से पांच लाख की रंगदारी मांगने में किसान नेता समेत चार पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी, शहजादनगर पुलिस ने शुरू की जांच, जबरन स्कूल में अंदर घुसने का भी आरोप, गार्ड से नोकझोंक

रामपुर, अमृत विचार। व्हाइट हॉल स्कूल के प्रधानाचार्य की कक्ष में घुसकर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने किसान नेता मुस्तकीम और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
       
व्हाइटहॉल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. बंसत गुप्ता ने शहजादनगर थाने में तहरीर देकर कहा है कि पिछले दो माह से अजीतपुर निवासी मुस्तकीम स्कूलों में बच्चों की एडमिशन की बाबत पूछने के लिए स्कूल में आता जाता था। 18 जुलाई को आरोपी मुस्तकीम अपने तीन चार साथियों के साथ आया। उसके बाद जबरन स्कूल में अंदर घुसने का प्रयास करने लगा, तो इस पर केयर टेकर गोपाल सिंह, सिक्योरिटी गार्ड परमानंद और होतेलाल ने स्कूल में घुसने और प्रधानाचार्य से मिलने को मना किया। 

जबरन वह लोग स्कूल के अंदर घुस गए। उसके बाद प्रधानाचार्य के कमरें में घुस गए। उसके बाद अभद्रता करते हुए पांच लाख रुपये और 50 हजार रुपये महीना रंगदारी की मांग की। मामले में प्रधानाचार्य ने शहजादनगर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी किसान नेता मुस्तकीम और चार अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा किसान नेता मुस्तकीम पर रंगदारी मांगने का मुकदमा लिखवाया गया है। वह पूरी तरह से झूठा है। कोई रंगदारी नही मांगी गई है। - हसीब अहमद, प्रदेश महासचिव, भाकियू टिकैत। 

कमरे में घुसकर मुस्तकीम ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई थी। पिछले दो माह से स्कूल में एडमिशन के बहाने आता था। - डॉ. बसंत गुप्ता, प्रधानाचार्य, व्हाइट हॉल।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : बच्चों के साथ नहाने गया छह साल का बालक तालाब में डूबा

संबंधित समाचार