VIDEO : महिला ने विमान के फर्श पर कर दिया पेशाब, बोली- केबिन क्रू ने वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं करने दिया
Viral News : अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइन के प्लेन के फ्लोर पर एक महिला के पेशाब करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला का कहना है कि प्लेन के क्रू ने उसे कई घंटों तक प्लेन का वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया था, इसलिए उसे ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। व्यू फ्रॉम द विंग नाम की एक वेबसाइट ने इस घटना की जानकारी दी है।
वेबसाइट के मुताबिक, महिला यात्री ने दावा किया है कि उसने दो घंटे तक इंतजार किया और जब और बर्दाश्त नहीं कर सकी तो उसने प्लेन के फर्श पर ही पेशाब कर दिया। महिला की इस घटना को केबिन क्रू के एक सदस्यों ने रिकॉर्ड किया है।
Woman urinates in the corner of her Spirit Airlines flight, after allegedly being told for 2 hours that she couldn’t use the bathroom
— Glock Topickz (@Glock_Topickz) July 22, 2023
🔗: https://t.co/3na7Qxpm08 pic.twitter.com/OfvymAjK2k
वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि ’07/20/2023 @SpiritAirlines की उड़ान में एक महिला ने फर्श पर पेशाब कर दिया। क्योंकि वह उड़ान भरने के बाद टॉयलेट खुलने का इंतजार नहीं करना चाहती थी। इस बीच फ्लाइट अटेंडेंट ने उस महिला से कहा कि उसे पानी-पीना चाहिए क्योंकि आपके पेशाब से बदबू आ रही है। छोटी क्लिप में महिला को हवाई जहाज के फर्श पर बैठकर चालक दल के सदस्यों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो पर सोशल मीडिया के यूजर्स ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने कहा कि यह बेहद घृणित है। एक शख्स ने कहा कि हर दिन सभ्यतागत पतन का एक हिस्सा सामने लेकर आता है।
ये भी पढें : इजराइल : न्यायिक सुधार विधेयक पर मतदान से पहले PM बेंजामिन नेतन्याहू का हुआ पेसमेकर प्रत्यारोपण ऑपरेशन
