अयोध्या : पहली ही बारिश में सड़क निर्माण की खुली पोल, लोगों में आक्रोश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क के निर्माण की पोल खुलने लगी है। पहली बरसात में ही दर्जनों स्थानों से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। सांसद की शिकायत पर निर्माण एजेंसी को काली सूची में डाला गया था। गुणवत्ता विहीन निर्माण से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 
    
मामला विकासखंड तारुन के पीएमजीएसवाई सड़क पैकेज संख्या 287 का है। हैदरगंज मार्ग के जाना बाजार से अंकारी रमवाकला सड़क प्रसिद्ध देवस्थल विसुन बाबा जाती है। 372 लाख रुपए की लागत से 30 जुलाई वर्ष 2021 में  ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण शुरू हुआ था। 5300 मीटर लंबे मार्ग निर्माण कार्य को 31 मार्च 2023 में पूरा किया जाना सुनिश्चित था। 

एसोसिएट बिल्डर्स एंड ट्रेडर्स गोंडा के द्वारा निर्माण की जाने वाली यह सड़क शुरू में विवादित बन गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग सहित क्षेत्रीय सांसद अंबेडकरनगर रितेश पांडे से भी शिकायत की थी। सांसद की शिकायत पर निर्माण एजेंसी को काली सूची में भी डाल दिया गया था। इसके बाद निर्माण कार्य में भी अनदेखी करते हुए पुराने गड्ढों में पत्थरों के बोल्डर डालकर ऊपर से पिच सड़क बना दी गई। बरसात होते ही गड्ढों में पानी पहुंचने से जगह-जगह सड़कें उखड़ने लगी। 

अभी तक सड़क की पटरी की मरम्मत नहीं की गई। सड़क के 5 साल तक रखरखाव मरम्मत के लिए 36.60 लाख रुपए निर्धारित है। पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता आलोक वर्मा ने कहा कि बरसात के चलते कुछ जगहों पर सड़क उखड़ी है, जिसे ठीक करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -हरदोई में सिपाही ने बीच चौराहे पर युवक को जूतों से पीटा, देखें वीडियो

संबंधित समाचार