बरेली: जोगी नवादा में कांवड़ियों पर पथराव, 12 घायल, इलाका छावनी में तब्दील 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ियों पर कथित पथराव किया गया जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. आर. डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटनास्थल पर ही कांवड़ रख दिए हैं। उनका कहना है कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक कांवड़ नहीं उठाई जाएगी। 

32464672-32d4-4fc1-bb56-f9737886c2bf

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी हो रही है और मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी, सदर पीयूष पांडे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र स्थित जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से करीब दो हजार कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए कचला (बदायूं) जा रहा था। 

उन्होंने बताया कि शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर छतों से कांवड़ियों पर पथराव कर दिया जिसमें कम से कम 12 कांवड़िये घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। 

49e3a94d-479e-47d6-b613-c3046ab1e053

सूत्रों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले कावड़ यात्रा उक्त रास्ते से नहीं गुजरती थी। उन्होंने कांवड़ियों के इस रास्ते से जाने का विरोध किया जिसके बाद पथराव की घटना हुई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने अपने कावड़ को सड़क पर ही रख दिया है। उनका कहना है कि जब तक पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे अपनी कांवड़ नहीं उठाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली में एसटीएफ के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, केस दर्ज 

संबंधित समाचार