बरेली: अभी गर्मी से नहीं मिलेगी कोई खास राहत, घर से निकलने में बचे लोग
बादल और धूप की मौजूदगी से बरसात होने से आसार कम
बरेली, अमृत विचार। बारिश न होने से लगातार गर्मी बढ़ रही है। तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं और घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले दिनों में भी गर्मी से कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को सुबह से कभी तेज धूप तो कभी बादल छाने से उमस भरी गर्मी रही। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि बादल और धूप की मौजूदगी से बरसात होने के आसार कम दिख रहे हैं। तापमान में गिरावट होने के बावजूद उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से बारिश होने के आसार हैं। 27 जुलाई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में कांवड़ियों पर पथराव, 12 घायल, इलाका छावनी में तब्दील
