झारखंड: पलामू में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 10 लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

मेदिनीनगर, झारखंड। पलामू जिले में सोमवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने पर 10 लोग घायल हो गए। हादसा हरिहरगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में उस समय हुआ, जब अजम रिजवी नामक व्यक्ति ने घर में गैस-चूल्हे का उपयोग किया। 

गैस-चूल्हे से सिलेंडर में लगी आग

गैस-चूल्हे से आग सिलेंडर तक फैल गई। इसके बाद, उनके परिवार ने मदद की गुहार लगाई। हरिहरगंज थाना के प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा, घटना के दौरान एकत्र हुए आस-पड़ोस के लोग पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

पांच की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज रेफर

उन्होंने बताया कि घायलों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें से पांच घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Ex Wife की रील देखना युवक को पड़ा भारी, दूसरी पत्नी का चढ़ा पारा, कर दिया प्राइवेट पार्ट पर हमला

संबंधित समाचार