प्रयागराज : करंट लगने से भैंस की मौत, लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । अरैल स्थित प्रयाग वाली टोला सच्चा बाबा नगर के निवासी व्यक्ति की भैंस को करंट लगने से मौत हो गई। इसको लेकर मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की गलती है या नगर निगम की। महीनों से इस क्षेत्र में नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी जमा रहता है और उसी के बगल में विद्युत पोल लगा हुआ है। पोल के स्टेटर में करंट आने से बनारसी यादव की भैंस की मृत्यु हो गई। उसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब व्यक्ति की भैंस मर जाने से उसकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जाए, जिससे वह भैंस खरीद सके और अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही उन्होंने मांग किया कि नगर निगम कर्मचारी तत्काल यहां सफाई करें। राजू चौरसिया के घर से लेकर महेश वर्मा के घर तक आए दिन पानी भरा रहता है। विद्युत अधिकारी नाली के बगल के पोल को तत्काल हटाए।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बाढ़ के पूर्व जिला प्रशासन की ओर से कराया गया मॉक ड्रिल

संबंधित समाचार